सराफा व्यापारी पिता-पुत्र ने की खुदकुशी
नाशिक में आर्थिक व्यवहार में घटना घटित होने का संदेह
नाशिक/दि.14– सराफा व्यापारी पिता-पुत्र ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना पंचशील के रामराज्य अपार्टमेंट उत्तर दरवाजा कालाराम मंदिर में सोमवार को सुबह 7.30 बजे के दौरान उजागर हुई. प्रशांत आत्मराम गुरव (49) को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं बेटे अभिषेक गुरव (28) को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार शुरु रहते उसकी भी दोपहर 12 बजे मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक पंचवटी में रहनेवाले प्रशांत गुरव का एसएस सराफ नाम से सराफा बाजार में दुकान है. सुबह घर पर उन्होंने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. बेटे अभिषेक को इसका पता चला और उसने चीखना शुरु कर दिया. इस कारण अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग घटनास्थल पहुंचे. तत्काल प्रशांत गुरव को जिला अस्पताल में भर्ती किया. वहीं पानी पिने के लिए देने के बाद अभिषेक की भी तबियत बिगड गई. उसने भी घर में जहर गटका रहने से वह बेहोश हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार शुरु रहते दोपहर 12 बजे उसकी मृत्यु हो गई. दोनों पिता-पुत्र का विसेरा रखा गया है. इस प्रकरण में पंचवटी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. पुलिस के दल ने घटनास्थल का जायजा कर मोबाइल की जांच की तब उसमें सोलापुर के एक व्यवसायी के कारण आत्महत्या करते रहने का स्टेटस दिखाई दिया. आर्थिक व्यवहार के चलते यह घटना घटित होने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है. आत्महत्या के पूर्व गुरव ने सुसाईड नोट लिखा रहने की संभावना निकटवर्तीयों ने दर्शायी है. गुरव की पत्नी कर्नाटक दर्शन के लिए गई है. बेटी सांगली ससुराल में है. उसके आने के बाद लॉकर खोला जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है.
* बहन को दिल का दौरा
भाई और भांजे द्वारा आत्महत्या किए जाने का पता चलते ही हिरावाडी में रहनेवाली संगीता गुरव को दिल का दौरा पड गया.