महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बैलगाडी प्रेमी गोल्डमैन पंढरी सेठ फडके का निधन

पनवेल/दि.21– महाराष्ट्र के प्रसिध्द बैल गाडीमालिक पंढरी सेठ फडके का निधन आज पनवेल के विहिघर में निधन हो गया. महाराष्ट्र राज्य में बैलगाडा शर्त में ग्लैमर देने के लिए उनका बडा योगदान माना जाता है.
पिता के काल से वर्ष 1986 से बैलगाडी शर्त की चाह रखने वाले पनवेल के प्रसिध्द पंढरी सेठ फडके का नाम पुरे राज्य में प्रसिध्द है. जहां बैलगाडी शर्त होती वहीं पंढरी सेठ फडके का समीकरण सटीक बैठता था. बैलगाडी शर्त दोबारा शुरू होने के लिे उनके प्रयत्न काफी सराहनीय है. लगभग 40-50 शर्त के बैल आज भी उनके पास है. मुल पनवेल में रहने वाले पांढरीसेठ फडके बैलगाडी शर्त के शौकिन के रुप में पहचाने जाते है. पंढरीनाथ फडके यह पहले शेकाप पार्टी में सक्रिय थे. जिसके बाद उन्होनें भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. वर्ष 1986 से पिता के कारण फडके मेें बैलगाडी शर्त की चाह निमार्ण हुई थी. बैलगाडी शर्त के मैदान में उनकी एंट्री जरा हटके थी. उनके सोने की व गाडी के टाप पर बैठ कर शर्त देखने की अलग ही स्टाईल की चर्चा काफी है. बैल नजर में बैठा की कितने भी पैसे लगे उसके खरीदने वाले बैल मालिक के रुप में भी पंढरी सेठ की पहचान थी. आज उनके निधन से बैलगाडी शर्त की दुनिया में शोक की लहर व्याप्त हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button