महाराष्ट्रवाशिम

वाशिम में दिन दहाडे बंद मकान में सेंधमारी

अज्ञात चोरों ने 32 लाख के माल पर किया हाथ साफ

* अज्ञात चोरों ने 32 लाख के माल पर किया हाथ साफ
* सोने चांदी के आभूषण के साथ नकद का समावेश
वाशिम/दि. 7– घर में कोई भी नहीं रहने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोडकर घर से सोने चांदी के जेवर सहित नकद कुल मिलाकर 32 लाख रूपए के मॉल पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना को 5 जनवरी को एरीगेशन कॉलोनी के इंजी. सीताराम वाशिमकर के घर पर अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया. दूसरे दिन 6 जनवरी को शहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन सिंचाई कॉलोनी निवासी इंजीनियर सीताराम वाशिमकर 5 जनवरी की सुबह अपने खेत पर गये थे और परिवार के सदस्य मंदिर दर्शन करने के लिए गये थे. सुबह 11 से 5 बजे के बीच चोरोें ने घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर घर का ताला तोडा और घर में घुस गये. घर में रखी दोनों अलमारियों से सोने चांदी के आभूषण और नकद चुरा लिए. 5 जनवरी की शाम करीब 5 बजे सीताराम वाशिमकर जब घर पर लौटे तो उन्हें अलमारी का सामान अस्तव्यस्त दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत पुलिस को अपने घर हुई चोरी की जानकारी दी.
चोरी की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नवदीप अग्रवाल, पीआई महल्ले, पीएसआई अडोले, पीएसआई धोत्रे, पीएसआई नीलेश जाधव, वाशिम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही श्वान दल और फिंगर एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. दूसरे दिन चोरी को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में घर की दोनों ही अलमारियां तोडकर 32 लाख रूपए की चोरी होने की बात दर्ज करवाई गई. शिकायत के आधार पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

* एक ही दिन में दो घरों में सेंधमारी
5 जनवरी को अमरावती संभाग के शिक्षक विधायक किरणराव सरनाइक के भाई अरूण सरनाइक के घर भी चोरी होने की बात सामने आयी है. हालाकि सरनाइक परिवार बाहर गांव होने से अब तक मामला दर्ज किया गया. उसके बाद दूसरी चोरी सिंचाई कॉलोनी निवासी सीताराम वाशिमकर के घर हुई. एक ही दिन में अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी की. जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्तीदल के काम काज पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Back to top button