* लाखों रुपए का माल चोरी
अमरावती/दि.5– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले जिशान नगर नं.1 में पांच दिनों में तीन चोरी की घटना घटित हुई है. चोरों ने करीबन 3 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया है. चोरी की इन तीनों घटनाओं में पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में विफल साबित हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिशान नगर नं.1 निवासी एक महिला के घर में दिनदहाडे शातिर चोर घुस गये. लेकिन महिला के घर से इन बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा. पश्चात 30 नवंबर को इसी परिसर के रुबिना परवीन के घर में घुसकर 1 लाख रुपए के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद सहित कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया. इसी तरह मंगलवार को चोरों ने रुबिना परवीन के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले रुस्तम शाह मुनिम शाह के घर में घुसकर 1 लाख 3 हजार रुपए के आभूषण और 3 हजार रुपए नगद चूरा लिये. चोरी की तीनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों का पता लगाने में विफल साबित हुई है.