ब्रह्मपुरी-नागभीड मार्ग पर बस और ट्रक में भिडंत, 14 घायल

ब्रह्मपुरी/दि.28– ब्रह्मपुरी-नागभीड मार्ग पर सायगाठा मंदिर के पास नागपुर से वडसा की ओर जा रही श्रीताज ट्रैवल्स कंपनी की ट्रैवल्स और ट्रक के बीच हुई भीडंत में 14 लोग घायल हो गये. घायलों में बस वाहक की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी-नागभीड मार्ग पर 27 मार्च को दोपहर में यह दुर्घटना हुई. नागपुर से वडसा जाने वाली ताज कंपनी की ट्रैवल्स बस क्रमांक एमएच-49/एटी-3030 ने सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीटी-5690 को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैवल्स और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और बस में बैठे 14 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घायलों को तत्काल ब्रह्मपुरी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल यात्रियों में अजमेर पठान (22, नागभीड), दिपिका मते (27, वडसा), चंद्रकला धोटे (70, नागपुर), सुनंदा लोखंडे (29, कुही), पवन कराडे (32, चिमुर), कमला इंदूरकर (78, नागपुर), मुस्कान पठान (25, नागभीड), निशांत मेश्राम (39, मूल), कुणाल मडावी (16, नागभीड), एकनाथ गजभिये (40, चिमूर), रोहित नवलखे (20, ब्र्रह्मपुरी) और जीतेंद्र गेडाम (26) का समावेश है. ब्रह्मपुरी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.