अकोलामहाराष्ट्र

वाडेगांव जा रही बस को लगी आग, 60 यात्री बचे

अकोला/दि.18– एसटी महामंडल की अकोला डिपो की अकोला से वाडेगांव की एसटी बस को तकनीकी कारणो से अचानक आग लग गई. यह घटना बुधवार की शाम घटित हुई. बस को पीछे से आग लगने की बात ध्यान में आते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस रोक दी. इस कारण भारी अनर्थ टल गया और यात्रियों की जान बच गई. इस बस में 60 यात्री सवार थे. यह घटना शहर के सिंधी कैम्प परिसर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अकोला डिपो में कार्यरत चालक सचिन हातालकर और वाहन अनिल रोकडे हमेशा की तरह वाडेगांव में एमएचएस-8947 क्रमांक की बस लेकर बुधवार को गए थे. वहां से वापस लौटते समय शहर के सिंधी कैम्प परिसर में बस के पीछे से धुआं निकलता देख एक दुपहिया सवार ने तत्काल बस चालक सचिन हातालकर को बताई. हातालकर ने तत्काल बस रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतारकर वाहक की सहायता से पानी डालकर आग को काबू में कर लिया. पश्चात घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और दूसरी बस से यात्रियों को डिपो की तरफ रवाना किया.

Back to top button