अन्य शहरमहाराष्ट्र

बैंक को 63 करोड का चूना लगाने वाला उद्योजक गिरफ्तार

मुंबई/दि.1- आईडीबीआई बैंक को 63 करोड रुपए का चूना लगाने के मामले में स्टील व ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत टॉपवर्थ स्टील्स एण्ड पॉवर प्रा.लि. कंपनी के सर्वेसर्वा अभय लोढा को ईडी ने गिरफ्तार किया है. उसे 8 सितंबर तक ईडी की रिमांड पर रखा गया है. इस प्रकरण में मुुंबई, पुणे, नागपुर, दिल्ली समेत 12 स्थानों पर ईडी ने छापामारी की है.
मुंबई के टॉपवर्थ समूह ने आईडीबीआई से कर्ज लिया पश्चात इन पैसों को खर्च किया था. अन्य मार्ग से भी 3 हजार करोड रुपए की माया इकट्ठा की दिखाई दी. इस प्रकरण में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. बडा आर्थिक घोटाला प्रकाश में आने के बाद ईडी ने भी इस प्रकरण की जांच शुरु की और अभय लोढा को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button