मुंबई/दि.7– दक्षिण मुंबई सीजीएसटी आयुक्तालय के एंटी इवेशन युनिट ने बनावटी इनपुट टैक्स क्रेडिड (आईटीसी) रॅकेट उध्वस्त किया है. इस मामले में स्टॅलोन ओवरसीज कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायालयीन कैद सुनाई. इस कंपनी ने 18 करोड़ के बनावटी जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल करने के लिए बिल मंजूर किये थे. जिसके लिए 98 करोड़ रुपए की बोगस रसीदों का इसके लिए इस्तेमाल किए जाने की बात उजागर हुई है.
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) मुंबई झोन के सेंट्रल इंटेलिजेंस युनिट की टीप के आधार पर मुंबई दक्षिण आयुक्तालय की एंटी इवेशन विंग की टीम ने जांच शुरु की है. जिसके चलते इस फर्म ने बनावटी आयटीसी का लाभ लिए जाने की बात सामने आयी है. 14 से अधिक अस्तित्व में न रहने वाली कंपनियों ने जारी की गई बोगस रसीदों पर और नकली आईटीसी अन्य कंपनियों को दिये.
सीजीएसटी मुंबई झोन ने कर चुकाने वालों के खिलाफ शुरु किए गए एंटी इवेशन अभियान से इस प्रकरण का पता लगा. इस अभियान के एक भाग के रुप में सीजीएसटी मुंबई दक्षिण आयुक्तालय ने करीबन 642 करोड़ रुपए की कर चोरी की खोजबीन की है. करीबन 10.89 करोड़ रुपए वसूल किए हैं. गत सात महीनों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.