
अमरावती/ दि. 27-रविवार 30 मार्च को चैट्रीचंड सिंधी दिवस के अवसर पर शहर का कपडा हब बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रीमलैंड, मालू मार्केट बंद रहेगा. झूलेलाल जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए उपरोक्त सभी मार्केट पूरे दिन बंद रहने की जानकारी प्रवक्ता सुरेश केवलरामानी ने दी. उन्होंने बताया कि सिंधी समाज के लिए यह उत्सव महत्वपूर्ण है. उसी प्रकार रविवार दोपहर 4 बजे नेहरू मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है. शोभायात्रा में सभी व्यापारी सहपरिवार सम्मिलित होंगे.