2025 तक सड़को पर 1 लाख 46 हजार इलेक्ट्रिक वाहन होंगेे
रजिस्ट्रेशन टैक्स में छूट दी जा सकेगी
मुुंबई/दि.25 – राज्य सरकार जल्द ही नई ई-वाहन लाने की तैयारी कर रही है. सरकार की कोशिश है कि 2025 तक बिकनेवाली कुल गाड़ियों में कम से कम 10 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन हो. इसके लिए नई नीति में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदनेवालों को रोड और रजिस्ट्रेशन टैक्स में छूट जैसी कई सहूलियत दी जा सकती है.
अधिकारियों को उम्मीद है कि नई नीति के चलते 2025 तक राज्य की सड़कों पर 1 लाख 46 हजार नए इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. परिवहन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल जल्द ही नई ई वाहन नीति को मंजूरी दे सकता है. नई नीति के तहत ई-वाहन खरीदनेवालों को कई तरह की रिायायते मिलेंगी. सरकार ई-वाहन की खरीद पर सब्सिडी देने, 31 दिसंबर से पहले ई-वाहन खरीदने पर ज्यादा छूट देने, इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा वाली रहिवासी सोसायटी को संपत्ति कर में छूट देने आदि पर विचार कर रही है. नई नीति के तहत 1 लाख दुपहिया, 15 हजार ई-ऑटो, 10 हजार कार, 20 हजार मालवाहक गाड़ियों और 1 हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीददारी पर यह छूट दी जा सकती है.