पुणे/दि.27 – भाजपा नेता गिरीश बापट का निधन हो जाने के चलते रिक्त हुई पुणे संसदीय सीट पर उपचुनाव होने की चर्चा राजीतिक क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से चल रही है. जिसे लेकर पता चला है कि, निर्वाचन आयोग ने भी इसके लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इस संर्दीा में राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि, चूंकि अब आगामी लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में उन्हें लगा नहीं था कि, पुणे संसदीय सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे. लेकिन अब चूंकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर तैयारी शुरु कर दी है, तो संभवत: पुणे संसदीय सीट पर उपचुनाव हो भी सकता है.