स्वास्थ विभाग में नौकरी पर लगाने का प्रलोभन, 10 लाख रुपए ऐंठे
स्वास्थ विभाग का नियुक्ति आदेश निकला फर्जी
खामगांव/दि.17– स्वास्थ विभाग में स्वास्थ सेवक पद पर नौकरी लगा देने का प्रलोभन देते हुए एक 38 वर्षीय युवक के साथ जालसाजी की गई. इस प्रकरण में युवक की शिकायत पर शहर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक खामगांव तहसील कुंबेफल निवासी बलीराम त्र्यंबक सावरकर नामक युवक को शेगांव तहसील के कठोरा निवासी लीलाधर सदाशीव खवले (66) व नरहरी लीलाधर खवले (45) ने 10 मई 2020 को स्वास्थ विभाग में स्वास्थ सेवक पद की भर्ती शुरु रहने की जानकारी दी. दोनों ने बलीराम का विश्वास हासिल किया. नौकरी के लिए संबंधितो ने 10 लाख रुपए की मांग की. उस समय बलीराम ने अपने रिश्तेदार और सतीश शहाणे व गणेश टवलारकर से पैसों का जुगाड कर 15 अगस्त 2020 की शाम 7 बजे दोनों आरोपियों को गणेश टवलारकर और सतीश शहाणे के सामने पैसे दिए. पश्चात संबंधितो ने स्वास्थ सेवा संचालनालय का नियुक्ति पत्र 3 सितंबर 2020 को बलीराम को दिया. नियुक्ति पत्र देने के बाद अनेक दिनों तक कार्यरत न करने से बलीराम खामगांव ग्रामीण अस्पताल में गया और पूछताछ की तब नियुक्ति पत्र फर्जी रहने का पता चला. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही बलीराम सीधा गणेश टवलारकर के साथ लीलाधर खवले और नरहरी खवले के पास गया. उसने 10 लाख रुपए की मांग की. तब संबंधितो ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का धनादेश दिया. वह चेक बाऊंस होने के बाद बलीराम सावरकर ने अपनी शिकायत में कही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.