शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर 40 लाख का लगाया चुना

नाशिक/दि.23 – शेयर मार्केट में ट्रेडिंग किया तो अधिक मुनाफा मिलेगा ऐसा प्रलोभन देते हुए साईबर चोर ने शहर के व्यवसायी सहित नौकरीपेशे वालों को 40 लाख रुपए का चुना लगाया रहने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में साईबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अलग-अलग नंबर से संपर्क कर ठगनेवाले साईबर अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है.
शहर के कर्मयोगी नगर निवासी योगेश अशोक मेखा (45) की शिकायत के मुताबिक साईबर अपराधी ने ‘ग्रो कैपिटल ग्रुप’ नाम से उनसे 28 मई से 2 अगस्त की कालावधि में संपर्क किया. संदिग्ध शिवांश सिंग और अन्यो ने उन्हें प्लान समझाकर बताया. इसमें निवेश कर शेयर ट्रेडिंग करने पर अधिक मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया. साथ ही उन्हें शेयर ट्रेडिंग के विविध फर्जी वॉटस्ऍप ग्रुप में जोडकर अन्य लोगों को निवेश करने पर किस तरह फायदा हुआ, इसके वीडियो दिखाकर विश्वास हासिल किया. इस कारण इस प्रलोभन में आकर मेखा ने 28 लाख रुपए निवेश किए. लेकिन अनेक दिन बितने के बाद भी पैसे न मिलने पर अपने साथ जालसाजी होने का उन्हें पता चला. पश्चात साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. योगेश मेखा को जिस तरह ठगा गया उसी तरह अन्य दो व्यवसायियों को भी 11 लाख रुपए का चुना लगाया गया. उन्हें भी शेयर ट्रेडिंग का प्रलोभन दिया गया. इसमें वेल्थ ग्रोथ डिस्कशन ग्रुप व प्रो. मैथ्यु ब्रैंडली स्टॉक सेंटर के नाम से साईबर अपराधी प्रमोद साहेबराव पाटिल को प्रलोभन दिया. पश्चात पाटिल ने 7 लाख 19 हजार रुपए निवेश किए. उसी कालावधि में निखिल घयासी से संपर्क कर उसे प्रलोभन देकर 4 लाख 86 हजार रुपए से ठगा गया.