महाराष्ट्र

कानून व व्यवस्था सुधारने विशेष सत्र बुलाये

राज्यपाल कोश्यारी ने लिखा सीएम उध्दव ठाकरे को पत्र

मुंबई/दि.21 – राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लिखे एक पत्र में विगत दिनों मुंबई के साकीनाका परिसर में घटित हुए सामूहिक दुराचार की घटना को लेकर राज्य में कानून व व्यवस्था की बिगडती स्थिति की ओर ध्यान दिलाया है. साथ ही कहा है कि, इस विषय को लेकर सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा विधान मंडल का दो दिन का विशेष अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर राज्यपाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मामले में दखल देते हुए इस विषय को लेकर अधिवेशन बुलाये जाने का निर्देश देना एक तरह से राज्यपाल द्वारा राज्य की सक्रिय राजनीति में बढते हस्तक्षेप का द्योतक है. ऐसा राजनीति विश्लेषकों का मानना है. ऐसे में एक बार फिर राज्य सरकार एवं राजभवन इन दो शक्ति केंद्रों के बीच टकराववाली स्थिति बनती दिखाई दे रही है.
बता दें कि, मुंबई के साकीनाका परिसर में विगत 9 सितंबर की रात 32 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक तौर पर पाश्वीक दुराचार किया गया था और आरोपियों द्वारा पीडिता के गुप्तांग में लोहे की छड डाल दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मोहन चव्हाण नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इसके अलावा इस दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से नाबालिग लडकियों, युवतियों तथा महिलाओं के साथ दुराचार किये जाने के कई मामले सामने आये. जिन पर अपनी चिंता जताते हुए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राज्य के हालात को संभालने तथा कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए सीएम उध्दव ठाकरे को दो दिन का विशेष सत्र बुलाये जाने का आवाहन किया है. ज्ञात रहें कि राज्यपाल द्वारा इससे पहले भी सीएम उध्दव ठाकरे को जून 2021 में पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति करने की याद दिलाई गई थी. 5 व 6 जुलाई को होनेवाले विधानमंडल अधिवेशन के मद्ेनजर लिखे गये इस पत्र में राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाई गई मांगों को पूरी तरह सही बताया था और सरकार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये थे. इसके अलावा विगत वर्ष अक्तूबर 2020 में राज्यपाल ने राज्य में सभी मंदिरों को खोलने हेतु सीएम उध्दव ठाकरे को एक पत्र भेजा था. जिसमें राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम ठाकरे को हिंदुत्व की याद दिलाई थी. जिसके बाद से राज्य सरकार और राजभवन के बीच रार व तकरार के साथ ही विवाद बढने शुरू हो गये थे.

Related Articles

Back to top button