संगाबा अमरावती विद्यापीठ में आज से आव्हान-2024 का आयोजन
चान्सलर्स ब्रिगेड के तहत हो रहा आंतरविद्यापीठ आपत्ति पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
* 16 नवंबर तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर, पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
* 23 विवि के 1048 स्वयंसेवक सहभागी
अमरावती/दि.7– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में 7 से 16 नवंबर के दौरान आव्हान-2024 चान्सलर्स ब्रिगेड के तहत आंतरविद्यापीठ आपत्ति पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य के 23 विद्यापीठों के कुल 1048 रासेयो स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. जिनमें 604 छात्रों व 444 छात्राओं का समावेश रहेगा. साथ ही प्रत्येक जिले से एक महिला व एक पुरुष ऐसे दो टीम व्यवस्थापक भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते द्वारा विद्यापीठ गेस्टहाउस में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, आपत्ति व्यवस्थापन का विषय इस समय काफी महत्वपूर्ण हो चला है और किसी भी आपत्ति का सामना करने हेतु हमारे युवाओं का तैयार व सक्षम रहना बेहद जरुरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए इस आपत्तिपूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस शिविर का उद्घाटन कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते की अध्यक्षता के तहत एनडीआरएफ (पुणे) के कमान्डेट संतोष सिंह के हाथों आज शाम ही 5 बजे समारोहपूर्वक होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, विद्यार्थी व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. रवींद्र कडू, भैयासाहब मेटकर, डॉ. वी. एच. नागरे, डॉ. नितिन चांगोले उपस्थित रहेंगे.
* प्रवास और निवास व्यवस्था
विवि ने बताया कि, बाहर से आये विद्यार्थियों के रहने का प्रबंध किया गया है. लडकियों का निवास परीक्षक वसतीगृह और पद्मश्री डॉ. पटवर्धन वसतीगृह एवं छात्रों और पुरुष टीम प्रबंधकों का इंतजाम भौतिकशास्त्र विभाग में किया गया है. उन्हें लाने और ले जाने के लिए मनपा ने 6 बसेस की व्यवस्था कर दी है. यह बसेस अमरावती और बडनेरा स्टेशन के अलावा बस स्थानक पर भी उपलब्ध करवाई गई है. विद्यापीठ के 6 सभागार राष्ट्रीय सेवा योजना सभागृह, श्रीकांत जिचकार स्मृति संशोधन सभागृह, वनस्पतिशास्त्र विभाग सभागृह, प्राणीशास्त्र विभाग सभागृह, दृकश्राव्य सभागृह/ए.वी. थिएटर, ग्रंथालय सभागृह में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके लिए पुणे से एनडीआरएफ के 35 प्रशिक्षक खास तौर से आये है, जो बाढ, आग अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दे रहे हैं.
* 16 को होगा समापन
शिविर का समापन 16 नवंबर को सुबह 8 बजे कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी, डॉ. आर. डी. सिकची, डॉ. अविनाश बोर्डे, डॉ. विद्या शर्मा की उपस्थिति में होगा. पत्रकार परिषद में प्रशिक्षण शिविर के अलग-अलग दिनों की समय-सारणी भी बतायी गई.