अमरावतीमहाराष्ट्र

संपत्ति टैक्स संबंधी शिकायत निवारण हेतु मांगीलाल प्लाट में शिविर

मनपा व गोविंदा ग्रुप का संयुक्त उपक्रम

* नागरिकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर लिया लाभ
अमरावती/दि.26-मांगीलाल प्लाट परिसर के संपत्ती टैक्स भरने व टैक्स बाबत शिकायत का निवारण करने हेतु शिविर का आयोजन 24 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक, अनुपम अर्पाटमेंट पार्किंग, मांगीलाल प्लॉट, कैम्प में आयोजित किया गया. उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए परिसर के बहुतांश नागरिकों ने इस शिविर में सहभाग लिया.
इस आयोजन की सफलतार्थ रामेश्वर गग्गड, एड. शिरिष ढवले, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, नवल चांडक एवं मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप ने प्रयास किये. रविवार को इस शिविर में 1 लाख 95 हजार रुपए राशि इकठ्ठा हुई. रविवार को इस योजना का लाभ अनेकों ने लिया. इस समय शिवकुमार यादव, केशुभाई सेठ, रामप्रसाद मिश्रा, आनंद पुरवार, प्रवीण महल्ले, शैलेंद्र मिश्रा, संतोष कासट, पंकज कडमकर, किरीटभाई राजा, राजू उमक, अजय मंत्री, संजय यादव, अशोक यादव, राधेश्याम शर्मा, मनीष गणोरकर, डॉ. सुनील कुलकर्णी, स्मेशचंद्र ढवले, रविन्द्र ठाकरे, सुरेश देशमुख, महेंद्रसिंह ठाकुर, सिद्धार्थ अग्रवाल, अनुप भूत, तुषार भूतडा, डॉ. छाया मोहोड, डॉ. स्मिता बिजवे, सुधाताई भंडारी, राजेश वानखडे, राकेश बियाणी, हर्षद मालधुरे आशीष मंत्री आदि उपस्थित थे. महानगर पालिका की ओर से विक्की पाल एवं सूजय शिरभाते ने अपना सहयोग दिया. मांगीलाल प्लाट के इस टैक्स वसूली अभियान की परिसर के लोगों ने भरपूर प्रशंसा की. आयोजन समिति ने सभी का आभार माना.

Related Articles

Back to top button