अन्य शहरमहाराष्ट्र

ठेका पद्धति का जीआर रद्द करें, अन्यथा करेंगे आंदोलन

राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने दी चेतावनी

मुंबई/दि.19-राज्य सरकारी सेवा में शामिल 138 संवर्ग के रिक्त पद अस्थायी तौर पर भरने का जीआर तुरंत रद्द करें, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिए पत्र में दी है.
भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग, जिला रोजगार व स्वरोजगार केंद, विभाग निहाय समितियां ऐसी व्यवस्था रहने पर निजी भर्ती के लिए नई संस्थाओं को अधिकार देना यह बात समझने से परे है. हर साल तीन प्रतिशत कर्मचारी निवृत्त होते है. नई भर्ती का प्रमाण काफी कम है. फिलहाल विविध संवर्ग में ढाई लाख से अधिक पद रिक्त है. मंजूर 7.17 लाख पदों के करीब 35 प्रतिशत रिक्त है. रिक्त पद उचित तरीके से समयसीमा में भरे जाएं, यह मांग महासंघ ने की है. बचत के लिए सरकार ने बाहरी यंत्रणा द्वारा भर्ती नीति लाई. लेकिन इस तरीके से भरे जाने वाले पदों को नियमित पदों की अपेक्षा अधिक वेतन दिया जा रहा है, ऐसा महासंघ ने बताया.
* जीआर की होली
राज्य सरकार ने अस्थाई पद्धति से पदभर्ती करने संबंध में जारी किए जीआर के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की ओर से मुंंबई में आंदोलन किया गया. इ समय इस जीआर की होली जलाई गई.

Related Articles

Back to top button