महाराष्ट्र

सुविधा न देने वाले होटल-मोटेल पर स्टॉपेज रद्द करें

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के एसटी प्रशासन को निर्देश

मुंबई /दि.17– लंबी दूरी के सफर के दौरान एसटी बसेस जिन होटल और मोटेल पर स्टॉपेज लेती है, वहां स्वास्थ्यदायी और किफायती सुविधा न मिलती हो, तो ऐसे स्टॉपेज रद्द करने के निर्देश परिवजन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने बुधवार को एसटी प्रशासन को दिये है. इस संदर्भ में फिलहाल जारी सभी स्टॉपेज का सर्वेक्षण कर इसकी रिपोर्ट आगामी 15 दिनों में प्रस्तुत करने की सूचना भी उन्होंने एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक को दी है.
लंबी दूरी के सफर के दौरान एसटी बसेस विविध होटल-मोटेल पर स्टॉपेज करती है. वहां यात्रियों को चाय-नाश्ता अथवा खाना और नैसर्गिक विधि के लिए समय दिया जाता है. लेकिन अनेक होटल के स्टॉपेज बाबत यात्रियों की शिकायतें आ रही है. प्रमुख रुप से प्रसाधन गृह स्वच्छ न रहना, नाश्ता अशुद्ध और महंगा रहने के साथ ही संबंधित होटल के कर्मचारी और संचालकों का बर्ताव यात्रियों के साथ ठीक न रहने की शिकायतें आ रही है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री प्रताप सरनाईक ने एसटी प्रशासन को इस बाबत कडे नियम अपनाने के निर्देश दिये है.

* राजनीतिक दबाव का शिकार न होते करें कार्रवाई
राजनीतिक दबाव का शिकार न होते हुए यात्रियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता न करते हुए संबंधित होटल-मोटेल स्टॉपेज पर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश प्रताप सरनाईक ने दिये है. साथ ही फिलहाल संपूर्ण राज्य में शुरु रहे होटल-मोटेल स्टॉपेज का नये सिरे से सर्वेक्षण कर वहां की यात्री सुविधा की जांच करने, जो स्टॉपेज यात्रियों को उचित सुविधा न देता हो, उन पर कार्रवाई करने और नये स्टॉपेज को मंजूरी देने व इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट आगामी 15 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रताप सरनाईक ने दिये है.

* यात्रियों की सुविधा को लेकर समझौता नहीं
होटल-मोटेल स्टॉपेज से एसटी महामंडल को मिलने वाली आय एक दफा डूबी तो चलेगा, लेकिन यात्रियों को मिलने वाली सुविधा बाबत कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
प्रताप सरनाईक,
परिवहन मंत्री तथा अध्यक्ष,
एसटी महामंडल.

Back to top button