शिक्षा व्यवस्था पर परिणाम करने वाला शासनादेश रद्द करे
चंद्रशेखर भोयर की मांग

अमरावती /दि.22– ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर परिणाम करने वाला 15 मार्च से 2024 का शासनादेश रद्द किया जाए ऐसी मांग भाजापा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सह सयोजक चंद्रशेखर भोयर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से की जिसमें राजस्व मंत्री बावनकुले ने स्वयंम राज्य के शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे से फोन पर शासनादेश रद्द करने का आग्रह किया.
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिती व ग्रामीण क्षेत्र के परिवारो ं को रोजगार के लिए स्थालांतर करने की वजह से दुर्गम क्षेत्र के छोट-छोटे गांव में उच्च प्राथमिक कक्षाओं मे अनेक जगहो पर20 अथवा 20 से कम पटसंख्या वाली शालाओं के लिए नयी संच मान्यता को लेकर 15 मार्च 2024 के शासन निर्णय के अनुसार पहले के प्रमाण में शिक्षक पद मंजूर न होने से संपुर्ण महाराष्ट्र में 25 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक अतिरिक्त ठहराए जाएगे ऐसा चंद्रशेखर भोयर ने राजस्व मंत्री बावनकुले से कहा था.और उनसे 15 मार्च 2024 का शासनादेश रद्द करने का आग्रह किया था.जिसमे बावनकुले ने शासनादेश को रद्द करनेका आग्रह शिक्षण मंत्री दादाजी भुसे से किया.