बालासाहब और शिवसेना की पुरानी यादों को नहीं भूल सकता
नारायण राणे हुए टीवी साक्षात्कार में भावुक
मुंबई/दि.16 – महाराष्ट्र की राजनीति में अच्छी खासी पहचान और रसूख रखने वाले नारायण राणे किसी समय शिवसेना में रहने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके है और किसी जमाने में उन्हें शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे का बेहद नजदीकी व विश्वास पात्र भी माना जाता था. अपने उन्हीं पुराने दिनों को याद करते हुए इस समय भाजपा में रहने वाले नारायण राणे एक टीवी साक्षात्कार के दौरान काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि, वे बालासाहब ठाकरे व शिवसेना के साथ जुडी अपनी पुरानी यादों को कभी नहीं भुल सकते तथा बालासाहब के साथ उनके आखिरी तक बेहद भावनात्मक संबंध बने रहे.
बता दें कि, करीब 10 वर्ष के अंतराल पश्चात अवधूत गुप्ते द्बारा एक बार फिर राज्य के विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले गणमान्यों के साक्षात्कारों का समावेश रहने वाला ‘खुपते तिथे गुप्ते’ नामक टीवी शो को दुबारा शुरु किया गया है. जिसके अगले एपीसोड में भाजपा नेता नारायण राणे का साक्षात्कार प्रसारित होगा और उस एपीसोड का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें नारायण राणे बालासाहब ठाकरे के साथ जुडे अपनी यादों व किस्सों को ताजा करते दिखाई दिए.