जलगांव में पकडी गई नकली दवाओें की खेप
जलगांव/दि.16- विगत 4 दिसंबर को औषध प्रशासन विभाग के जलगांव कार्यालय तथा पुलिस के गुप्तवार्ता विभाग द्वारा चालीसगांव के घाटे कॉम्प्लेक्स स्थित जोगेश्वरी फार्मा नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर संदेहित व नकली दवाओं के 220 वॉयल बरामद किये गये. दवाईयों का यह स्टॉक चंदीगढ स्थित श्रीक्रिधा इंटरनैशनल हेल्थ केयर नामक फर्म से मंगाया गया था. ऐसे में जोगेश्वरी के संचालक जितेंद्र खोडके व श्रीक्रिधा के संचालक सुनील ढाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात स्थित इंटस् फार्मास्युटिकल नामक कंपनी द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई थी कि, उसके द्वारा उत्पादित गोब्यूसेल इंजेक्शन की तरह रहनेवाली नकली दवाई देश के कई राज्यों में बेची जा रही है. जिसके आधार पर मामले की जांच करते हुए औषध प्रशासन द्वारा गुप्तवार्ता विभाग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई.