समृद्धि पर कार दुर्घटना, एक घायल

कारंजा लाड/दि.12 – श्री संत गजानन महाराज, शेगांव से दर्शन कर लौटते समय शनिवार की रात नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर चैनल 161 नागपुर कॉरिडोर के पास एक भीषण कार दुर्घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान वरोरा निवासी रोशन वरदाने (32) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वे एमएच 34- बीवी- 9736 नंबर की कार में यात्रा कर रहे थे. लौटते समय चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से टकरा गई. हादसे के बाद समृद्धि एंबुलेंस सेवा के पायलट रवि उर्फ सोनू शिंदे और डा. भास्कर राठौड़ ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए कारंजा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए यवतमाल रेफर किया गया है.