
* विवाह समारोह से घर लौटते समय हुआ हादसा
अमरावती /दि.21– तेज रफ्तार से दौड रही अल्ट्रो कार ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक और 7 यात्री घायल हो गये. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के एसआरपीएफ कैम्प के पास शनिवार की रात 11.30 बजे के दौरान घटित हुई. ऑटो में सवार यात्री एसआरपीएफ कैम्प परिसर में आयोजित विवाह समारोह से वापिस लौट रहे थे, तब अमरावती-चांदूर रेल्वे मार्ग पर यह दुर्घटना घटित हुई. घायलों में बालिका सहित महिला व पुरुषों का समावेश है.
घायलों के नाम अंजनगांव बारी निवासी राधिका सूरज अंबलकर (3), प्राप्ति सूरज अंबालकर (28), वडाली निवासी वंदना दीपक खडसे (42), भाग्यश्री थोरात (21), बडनेरा जुनी बस्ती निवासी कौशल्याबाई भोकरे (75), वडाली निवासी माला प्रल्हादराव वाघमारे (52), लता अरुण थोरात (52), चालक अशोक शंकरराव खंडारे (40) है. दुर्घटना के लिए कारणीभूत रही कार पुलिस कर्मचारी की रहने की जानकारी सामने आयी है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कार चालक और एसआरपीएफ के नागरिकों में विवाद हो गया. इस कारण घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में काफी समय लग गया था. एसआरपीएफ के 500 क्वॉर्टर परिसर में पुलिस कर्मचारी खडसे के बेटे के विवाह निमित्त स्वागत समारोह शनिवार को था. उसमें रिश्तेदार शामिल हुए थे. रिसेप्शन निपटने के बाद कुछ रिश्तेदार ऑटो क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-9354 में सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे, तब एसआरपीएफ गेट के सामने मोड पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार क्रमांक एमएच-27/एच-8468 के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना मेें ऑटो में सवार 7 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्वागत समारोह में शामिल रिश्तेदार घटनास्थल पहुंचे गये. उन्होंने कार चालक पर रोष व्यक्त कर विवाद किया. इस कारण वहां हंगामा हो गया था. कार चालक पुलिस जवान रहने की जानकारी सामने आयी है. इस कारण फे्रेजरपुरा पुलिस ने भी कार चालक आरोपी को सहयोग किया रहने का आरोप घायलों के रिश्तेदारों ने किया. फ्रेजरपुरा पुलिस आरोपी चालक को फे्रेजरपुरा थाना ले गई. कार चालक राँग साइड से जा रहा था. इस कारण यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना के बाद कार चालक ने जख्मी और उनके रिश्तेदारों से विवाद किया. इस कारण घायलों को अस्पताल ले जाने में काफी समय लगा. पश्चात घायलों को एसआरपीएफ वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया. सभी जख्मी एक ही परिवार के रिश्तेदार है.