अकोलामहाराष्ट्र

पुल के रेलिंग से टकराई कार, चार घायल

अकोला शहर की घटना

अकोला /दि 10– मूर्तिजापुर से अकोला आ रही एक कार पीकेवी के पास पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों के घायल हो गए. कार की और पुल की दीवार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. शहर के पीकेवी के पास पुल की सुरक्षा दीवार से तेज गति से आ रही कार टकराने से यह हादसा हुआ. आज गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि मूर्तिजापुर से अकोला आ रही कार चालक का नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुल की सुरक्षा दीवार तोड़कर कार फिर से मूर्तिजापुर की दिशा में पलट गई. हादसे में कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.कार और पुल की दीवार की स्थिति देखकर टक्कर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता ह. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही नागरिकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था.

 

Back to top button