अकोलामहाराष्ट्र

खडे टैंकर से कार भिडी, दो मृत, एक घायल

अकोला जिले के कुरुम ग्राम के नायरा पेट्रोल पंप के पास की घटना

माना /दि.18– माना थाना क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय महामार्ग के कुरुम के पास नायरा पेट्रोप पंप के निकट पेडों को पानी पिलाने खडे टैंकर को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक घायल हो गया. यह घटना 16 मार्च को दोपहर 3.30 बजे के दौरान घटित हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जलगांव निवासी पति-पत्नी यह अमरावती से जलगांव जा रहे थे, तब नायरा पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय महामार्ग पर सडक के बीचोबीच ट्रैंकर खडा था. उस समय एमएच-29/बीजे-3981 क्रमांक की कार इस टैंकर से भिड गई. इस दुर्घटना में कार में सवार अल्पना पराग लिमये (56) के सिर पर गंभीर मार लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका पति पराग लिमये (57) को गंभीर रुप से घायल होने के कारण मूर्तिजापुर के उपजिला अस्पताल से अकोला रेफर किया गया. जबकि महामार्ग के पेडों पर पानी देने वाले धामोरी गांव निवासी सुनील शंकरराव ठाकरे की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही माना पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज सुरवसे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस के दल ने बाधित हुआ यातायात शुरु करवाया और घटनास्थल का पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button