बुलढाणामहाराष्ट्र

विवाह समारोह से लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

मृतक युवक बुलढाणा जिले का, रिसोड के पास की घटना

बुलढाणा /दि.25– कार और दुपहिया के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में एक युवक की मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. एक विवाह समारोह से लौटते समय यह दुर्घटना होने की जानकारी है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले के साखरखेर्डा शेंदुर्जन निवासी एक युवक की रिसोड के पास भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना 22 मार्च को हुई. मृतक युवक का नाम माधव दिगंबर नालेगांवकर है. शेंदुर्जन निवासी माधव नालेगांवकर नामक युवक रिसोड में अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गया था. विवाह समारोह समाप्त होने के बाद दुपहिया पर सवार होकर वह वापिस लौट रहा था. तब बीच रास्ते में विठ्ठल आलसा फाटा पर दुपहिया और कार के बीच टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया चकनाचूर हो गई. हादसे में गंभीर रुप से घायल माधव को तत्काल अकोला रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. 22 मार्च को शेंदुर्जन गांव में शोकाकुल वातावरण में उसकी अंत्येष्टि की गई. उसके पीछे मां, पत्नी, एक बेटा और भाई का भरापूरा परिवार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button