महाराष्ट्र

कार चालक को आयी झपकी, दो की मौत, तीन घायल

प्रयागराज से लौटते समय समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना

वर्धा /दि.24– सामने दौड रहे वाहन को ओवरटेक करते समय कार चालक को अचानक डुलकी आ गई. इस कारण गाडी पर से उसका संतुलन बिगड गया और कार पलटी होकर बेरिकेट्स से जा टकराई. इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दुर्घटना में कार चकनाचूर हो गई. यह दुर्घटना रविवार को सुबह 7 बजे के दौरान समृद्धि महामार्ग पर येलाकेली परिसर मेें घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक इस भीषण दुर्घटना में मृतकों के नाम रमेश्री रामदास (32) और शकुंतला रामकृष्ण (50) है, जबकि घायलों में संजय नांजया (40), पूर्विश नरेश (6) और कार चालक नरेश व्यंकटेश (35) का समावेश है. मृतक और जख्मी बंगलुरु के कुंडलो निवासी है. कार चालक नरेश व्यंकटेश अपने परिवार के साथ प्रयागराज से केए-51/एमएक्स-8761 क्रमांक की कार से समृद्धि मार्ग से बंगलुरु की तरफ जा रहा था. दुर्घटना में चालक की पत्नी और बहन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा चालक सहित उसकी बेटा और दोस्त घायल हो गये. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग के पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप थाटे, जमादार किशोर येलने, अशोक घोगे, गजानन देवकते सहित अन्य जवान घटनास्थल आ पहुंचे. घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन बाजू में कर यातायात नियमित किया गया.

Back to top button