महाराष्ट्रमुख्य समाचार

समृद्धि हाईवे पर कार को पौने 2 रुपए किमी टोल

रेट हुए जारी, बडे वाहनों को 11.17 रुपए प्रति किमी

मुंबई/दि.16 – समृद्धि महामार्ग के शीघ्र लोकार्पण की अटकलों के बीच उस पर स्थापित करीब 1 दर्जन से अधिक टोल नाकों पर विविध वाहनों के लिए टोल रेट जारी हो गये हैं. किलो मीटर के हिसाब से वाहनों को अलग-अलग दर पर टोल चुकाना होगा. टोल के पास रेट के फलक लग जाने की जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, फोरव्हिलर को इस मार्ग से गुजरने पर लगभग 1200 रुपए टोल चुकाना पडेगा. इसका रेट 1 रुपया 73 पैसे रखा गया हैं.
* इस प्रकार है रेट (प्रति किलो मीटर)
– कार, जीप, छोटे-हलके वाहन – 1.73 रुपए
– हलके व्यावसायिक वाहन, मीनी बस – 2.79 रुपए
– बस, ट्रक- 5.85 रुपए
– थीव्हीलर व्यावसायिक – 6.38 रुपए
– बडे निर्माण, अनेक पहियों के वाहन – 9.18 रुपए
– भारी वाहन – 11.17 रुपए
* 3 वर्ष के लिए दर
टोल की उपरोक्त दर आगामी 31 मार्च 2025 अर्थात 3 वर्षों के लिए स्थिर रहने की जानकारी भी फलक पर दी गई हैं. इन फलकों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि, 701 किमी लंबे महामार्ग को बालासाहब ठाकरे का नाम दिया गया हैं. शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते महामार्ग के पहले चरण का लोकार्पण होने की संभावना हैं.

Related Articles

Back to top button