लेहेगांव/दि. 29 – दिवाली की खरीदी कर मां और पुत्र-पुत्री मोर्शी लौटते समय कार चला रहे पुत्र को झपकी आई और कार पलट गई. दुर्घटना में वाहन के नीचे दबने से मां की मृत्यु हो गई. जबकि पुत्र और पुत्री घायल हो जाने की घटना रविवार रात 2 बजे लेहेगांव के पास शिरखेड थाना अंतर्गत घटी.
जानकारी के अनुसार मंगला शंकर गेडाम (53) मृत महिला का नाम है. उनका पुत्र 30 वर्षीय त्रिशूल और पुत्री मोना को हादसे में मामूली चोटे आई है. पुलिस ने बताया कि, मंगला गेडाम अपनी कार एमएच 27-केजे-6445 से दिवाली की खरीदी के लिए अमरावती आए थे. दिन भर खरीदारी कर रात को लौट रहे थे. लेहगांव के पास त्रिशूल को झपकी लगी. जिससे कार अनियंत्रित हो गई. सडक किनारे पलट गई.
शिरखेड के सहायक उपनिरीक्षक किसन धुर्वे और वाहन चालक दारोले को घटना की सूचना मिलते ही वे फौरन घटनास्थल पहुंचे. वाहन के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला. किंतु उनकी जान चली गई थी. त्रिशूल और मोना को जख्मी होने से मोर्शी के अस्पताल में भर्ती किया. थानेदार सचिन लुले के मार्गदर्शन में पंचनामा किया गया.
* कुत्ते से प्रेम, रात को ही लौटे
सामान की खरीदी करते-करते गेडाम परिवार को रात्रि में विलंब हो गया. 12 बज गए थे. इतनी देर रात घर लौटना ठीक नहीं और वे अमरावती में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे. वहां रुकने का निर्णय किया किंतु मोर्शी में घर पर पालतू कुत्ता अकेला रहेगा, भूखा होगा. यह सोचकर रात डेढ बजे वे मोर्शी लौटने निकले और दुर्घटना हो गई.