महाराष्ट्र

पुणे में बना देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट

सालाना 7,000 टन कॉर्बन उत्सर्जन में कमी

पुणे/दि. 18 – टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने पुणे में देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट शुरू करने का ऐलान किया है. शेयर मार्केट को भेजी एक सूचना में कंपनी ने कहा कि टाटा पावर ने 6.2 मेगावॉट पावर का सोलर कारपोर्ट शुरु किया है. इससे सालाना 86.4 लाख Kwh बिजली पैदा होगी. साथ ही इस परियोजना से सालाना 7,000 टन और पूरे Life cycle के दौरान 1.6 लाख टन कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलेगी.
बयान में कहा गया है कि टाटा समूह के हरित विनिर्माण के सिद्धान्त के तहत टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने चिखाली, पुणे के कार संयंत्र में ग्रिड से जुड़ा सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट शुरू किया है. टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि 30,000 वर्गमीटर में फैला यह कारपोर्ट न केवल हरित ऊर्जा का सृजन करेगा बल्कि यह संयंत्र में तैयार कारों के लिए पार्किंग भी उपलब्ध कराएगा.
शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘हम ऊर्जा संरक्षण को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध हैं. हमारा लक्ष्य अपने सभी परिचालन के लिए शतप्रतिशत अक्षय ऊर्जा संसाधन हासिल करना है. टाटा पावर के साथ भागीदारी में हमने पुणे के अपने कार संयंत्र में देश का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट लगाया है, जो इसी दिशा में उठाया गया एक और कदम है.’’

 

Related Articles

Back to top button