महाराष्ट्र

क्रेडाई महाराष्ट्र का पहला महिला अधिवेशन हुआ

महिला निर्माणकार्य व्यवसायियों के कार्य को प्रोत्साहन देने आयोजन

पुणे-./दि.27 क्रेडाई महाराष्ट्र के वुमन्स विंग की ओर से फेमिकॉन 2022 यह एक दिवसीय अधिवेशन शेरटॉन ग्रेंड पुणे में संपन्न हुआ. महिला निर्माणकार्य व्यवसायियों को केंद्र बनाकर उनके कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किया गया देश का पहला व ऐतिहासिक अधिवेशन रहा. इस कार्यक्रम हेतु अमरावती के क्रेडाई महाराष्ट्र की वुमन्स विंग को कन्वेनर अश्विनी देशपांडे ने विशेष मेहनत की.
इसमें 62 शहरों से करीबन 225 महिला उद्योजक सहभागी हुई थी. वुमन्स विंग की निमंत्रक सपना राठी व उनकी टीम की संकल्पना से एवं नियोजनबद्ध तरीके से यह अधिवेशन सफल रहा. इस समय क्रेडाई नेशनल के चेअरमेन सतीश मगर, उपाध्यक्ष शांतीलाल कटारिया, क्रेडाई महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील कोतवाल, खजिनदार शशिकांत जिद्दिमनी, उपाध्यक्ष रवी कडगे, स्मरणपत्रिका के निमंत्रक आनंद पाटील, क्रेडाई पुणे मेट्रो के अध्यक्ष अनिल फरांदे उपस्थित थे. इस समय विविध क्षेत्र की कर्तृत्ववान महिलाओं ने उपस्थित महिलाओं को मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर सिम्बॉयसीस समान विश्वविख्यात विद्यापीठ की कमान सफलतापूर्वक संभालने वाली सिम्बॉयसिस की संचालिका डॉ. विद्या येरावडेकर ने कहा कि हम जब किसी संस्था में कार्यरत रहते हैं, उस समय अपने काम मेें नवीनता कैसी लाई जा सकेगी, इस बारे में प्रत्येक को लगातार विचार करना चाहिए. अपने विचार स्वयं केंद्री व एकाकंकी न रहते उसका संपूर्ण टीम व संस्था को लाभ हो, इस ओर ध्यान देना चाहिए.
राजनीतिक क्षेत्र में स्वयं की अलग पहचान निर्माण करने वाली एड. वंदना चव्हाण ने अपनी राजनीतिक प्रवास का उल्लेख किया. पुरुष वर्चस्व रहने वाले राजनीतिक क्षेत्र में स्वयं का अस्तित्व निर्माण करते समय उन्हें अभ्यासु वृत्ति व नम्रता से अपने मुद्दे रखने का लाभ होने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि संयम अभ्यासू वृत्ति एवं नम्रता इस चतुसूत्री क अवलंब करने पर महिला किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं.
महसूल अधिकारी के रुप में कार्यरत रहते स्वयं के संगीत का शौक यह उतनी ही ताकत से जतन करने वाली सोनल सोनकवडे का व्याख्यान यह प्रोत्साहन देने वाला था. अपनी यात्रा का बखान करते हुए स्वयं के कार्यक्षेत्र व छंद इसमें संबंध कैसे रखा जाए, इस बारे में उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए.समय पर अचूक व्यवस्थापन करें व बड़े सपने देखे, ऐसी सलाह भी इस समय उन्होंने महिलाओं को दी.
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में झेलम चौबल एवं रचना गुप्ता की कंपनी के ब्रांड मूल्य वारसा इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. स्वयं ही स्वयं का आदर्श बने. आपका आदर्श यह आपकी टीम को व अगली पीढ़ी के सामने रखे, ऐसी सलाह चौबल ने दी व गुप्ता ने किसी भी व्यवसायिक मतभेद को टालने के लिए संस्था का विचार मुख्य रुप से करने व अपने विचार किसी पर न लादने की बात कही.
सतीश मगर व शांतीलाल कटारिया ने प्रत्येक संस्था में महिलाओं द्वारा किये गए कार्यों का गौरव किया. वहीं यह अभिनव आदर्शवत अधिवेशन अत्यंत नियोजनबद्ध पद्धति से किये जाने पर वुमन्स विंग के पदाधिकारियों का कौतुक किया.
अधिवशन में दिपाली गांधी (सोलापुर),अश्विनी देशपांडे (अमरावती),सपना मिरजकर (कोल्हापुर),अदिती सिरसीकर (नागपुर), रश्मी जोशी (धुले), श्वेता भारतीय (औरंगाबाद), सोनल पोखरणा (अहमदनगर), ज्योती ठक्कर (सातारा) का उल्लेखनीय कार्य करने निमित्त सत्कार किया गाय. वहीं स्मरणिका का भी अनावरण इस समय किया गया. नये से स्थापित की गई वुमन्स विंग के तीन नये चेप्टर की घोषणा भी इस समय की गई.
अधिवेशन को सफल बनाने क्रेडाई पुणे मेट्रो की अर्चना बडेरा, रुची मित्तल,काजल गांधी,प्रणती श्रॉफ, प्रणाली कोतकर, सोनिया ओगले, रश्मी लोढा ने विशेष मेहनत की. आभार प्रदर्शन अश्विनी देशपांडे ने किया.
कार्यक्रम में अमरावती वुमन्स विंग की महाराष्ट्र को कन्वेनर अश्विनी देशपांडे, कोर्डीनेटर नीलिमा दुधे,को कॉर्डीनेटर डॉ. हर्षा गोरटे व स्नेहल वानखेडे, वैशाली पाटील, वर्षा महल्ले, अंजली पाटील, क्रांती ठूसे, जयश्री कुबड़े, प्रतिभा मालवीय, पूजा मालवीय ने उपस्थिति दर्ज करायी.

Related Articles

Back to top button