अमरवती संभाग के महाविद्यलयों के साथ ‘करिअर कट्टा समझौता’

50 से अधिक एमओयु पर हस्ताक्षर

अमरावती /दि.19– महाराष्ट्र राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षण विभाग एवं महाराष्ट्र सुचना प्रोद्योगिकी सहायता केंद्र के संयुक्त उपक्रम करिअर कट्टा तथा शिवानी विज्ञान महाविद्यालय,अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमरावती विभाग के महाविालयों एवं करिअर कट्टा के एमओयु हस्ताक्षर समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागृह में हुआ.
अमरावती विभाग 50 में अधिक महाविद्यालय ने इस सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए. विद्यार्थियों के समग्र विकास तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए करिअर कट्टा उपक्रम के अंतर्गत राज्य भर के महाविद्यालयों मे विविध कार्यक्रम चलाए जा रहे है.इन उपक्रमों क्रियान्वयन का अधिक संगठीत उत्तरदायित्व पुर्ण एवं प्रभावी हो, इस उद्येश से संपुर्ण राज्य के महाविद्यालयों के साथ एमओयु हस्ताक्षर किए जा रहे है.

नवाचारो को साकार करने का संकल्प
राज्य के शैक्षणीक इतिहास में एवं अवसर अमरावती संभाग के लिए स्वर्णिम अध्याय जोडने वाला रहा. करिअर कट्टा कि आगामी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत नियमित कार्यक्रमों के अतिरिक्त कई नवाचारो को साकार करने का संकल्प लिया गया है. प्रशासनिक, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में छाप छोडेंगे छात्र करिअर कट्टा के सर्वेसर्वा और राज्य समन्वयक, महाराष्ट्र सूचना तकनीकी ज्ञान सहायता केंद्र के अध्यक्ष यशवंत शितोले ने विश्वास व्यक्त किया की नवाचार आधारित छात्र -केंद्रित उपक्रमों के माध्यम से राज्य भर के छात्र प्रशासनिक, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में अपनी छाप छोंडेंगे

नाशिक कार्यशाला के अनुभव किए साझा
कार्यक्रम को अध्यक्षता शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती के प्राचार्य मा. डॉ. जी.वी. कोरपे ने की मुख्य अतिथि डाँ रामेश्वर भिसे (प्राचार्य प्रवर्तक, अकोला जिला) ने नाशिक कार्यशाला के अनुभव साझा किए, इस अवसर पर डॉ.एच.आर. देशमुख (प्राखार्य प्रवर्तक, अमरवती जिला) की भी विशेष उपस्थिति रही. प्रास्ताविका डॉ. दिनेश खेडकर, संचालन प्रा. ममता पलसपगार तथा आभार डॉ. रंजना जीवने द्बारा किया गया. एमओयु हस्ताक्षर प्रक्रिया को डॉ. उमेश कनेकर (जिला समन्वयक, अमरावती) ने पुर्ण किया.

Back to top button