महाराष्ट्र

मंत्रालय के अधिकारियों को ठगने वाले पर मामला दर्ज

सैंकडो करोड रुपए की जालसाजी होगी उजागर

पुणे /दि.3– बारामती के लखोबा लोखंडे ने पुणे, मुंबई के उद्योजको को तथा मंत्रालय के अधिकारियों को निवेश का प्रलोभन देकर करोडो रुपए से ठग लिया. मंत्रालय के अधिकारियों ने मुंबई आर्थिक शाखा के पास शिकायत दर्ज की है. फिलहाल जांच जारी है. लेकिन लोखंडे ने दूग्ध व्यवसाय की बारामती डेअरी फर्म को 10 करोड 21 लाख 59 हजार 367 रुपये का चुना लगाया रहने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में विद्यानंद डेअरी फर्म के संचालक लखोबा लोखंडे उर्फ आनंद सतीश लोखंडे (28) पर मामला दर्ज किया गया है.
विद्यानंद डेअरी पर्म सहित विविध कंपनी स्थापित कर काफी बडे उद्योजक रहने का दिखावा कर आनंद लोखंडे ने अब तक पुणे, मुंबई के उद्योजको के साथ मंत्रालय के अनेक बडे अधिकारियों के साथ करोडो रुपए की जालसाजी की रहने की बात उजागर हुई है. राज्य के अलग-अलग जिलो में तथा अन्य राज्य में भी शिकायत दर्ज हो रही है. उसके विरोध में विविध स्थानों पर दर्ज रही शिकायत बाबत जांच जारी है. इसमें पहला अपराध मुंबई आर्थिक अपराध शाखआ में दर्ज हुआ है. बारामती के पास स्थित एक नेता से नजदिकी संबंध रहने का दिखावा कर लखोबा ने अनेक उद्योजको को ठगा है. इतने पर ही न रुकते हुए लखोबा ने मंत्रालय के अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाया रहने की बात सामने आई है.

* बारामती के उस नेता पर गिरेगी गाज?
बारामती तहसील के नेता से निकट के संबंध रहने तथा उनके कंपनी का लेटर दिखाकर अनेको को करोडो रुपए का चुना लगाया गया है. अब इसलोखंडे ने संबंधित राजनीतिक नेता की कंपनी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए रहने की बाज जांच में सामने आई है. इस प्रकरण में अब उस नेता का कितना समावेश है, यह आगे की जांच में पता चलेगा. इस कारण संबंधित नेता भी जांच के घेरे में आने की संभावना है.

Back to top button