महाराष्ट्रवाशिम

रिसोड में सामूहिक नकल प्रकरण में मामला दर्ज

वाशिम /दि.13– 12 वीं की परीक्षा में पहले ही दिन 11 फरवरी को सहायक पुलिस अधीक्षक नवदीप अग्रवाल के दल ने भारत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला रिसोड में अंग्रेजी पेपर के दौरान बडी संख्या में सामूहिक कॉपी के प्रकरण उजागर किये. इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के लिए जिला परिषद के सीईओ के पास प्रकरण प्रस्तुत किया गया है.
12 वीं की परीक्षा कॉपी मुक्त होने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अनूज तारे ने उडनदस्ता नियुक्त किया है. इस दल ने रिसोड के भारत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर अचानक भेंट दी, तब कार्तिक देवीदास चिभडे (22) नामक अस्थायी सिपाही यह कॉपी साहित्य इकठ्ठा कर उसे नष्ट करने के इरादे से भागता दिखाई दिया. उसके पास एक जैसी नकल बरामद हुई. जांच के बाद अंगे्रजी पेपर के सवालों के मुताबिक नकल में जवाब पाये गये. इस प्रकरण में रिसोड थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button