विधानसभा में गूंजा जिले की बंद पडी सूतगिरणियों का मामला
विधायक रवि राणा ने उठाई आवाज
* सरकार से कपास व कपडा उद्योग को संरक्षण देने की मांग
मुंबई/दि.22– अमरावती शहर के बीचोंबीच बडे मौके की जगह पर रहनेवाली गोपाल नगर की सूतगिरणी व बडनेरा की विजय मिल विगत लंबे समय से बंद पडी है. जिसके चलते हजारों मिल कामगार विगत लंबे समय से बेरोजगार बैठे है. वहीं इन मिलों की जमीनों पर भूमाफियों की नजर गढी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने समय रहते आवश्यक कदम उठाते हुए गोपाल नगर सूतगिरणी व बडनेरा की विजय मिल को शुरू करवाना चाहिए. साथ ही साथ दर्यापुर एवं अंजनगांव सूर्जी में भी सूतगिरणियां काफी लंबे समय से बंद पडी है. जिन्हें शुरू करते हुए बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध किये जा सकते है. अत: सरकार ने अमरावती जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के कपास व कपडा उद्योग को राजाश्रय देना चाहिए. इस आशय की मांग विधायक रवि राणा ने राज्य विधानमंडल के बजट अधिवेशन दौरान विधानसभा में पेश की.
बजट सत्र के दौरान उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ-साथ विधायक रवि राणा ने अमरावती जिले के कृषि, शिक्षा, क्रीडा, सार्वजनिक लोकनिर्माण, सहकार, वस्त्रोद्योग व पर्यटन विभाग से संबंधित समस्याओं को रखते हुए उनके निराकरण हेतु सरकार से अतिरिक्त निधी की मांग भी की. इस समय विधायक रवि राणा ने आरोप लगाया कि, विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या काफी बडे पैमाने पर हो रही है. किंतु इसे रोकने की नैतिक जिम्मेदारी रहनेवाला कृषि विभाग काफी सुस्त है. साथ ही भातकुली तहसील में अब तक तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय ही नहीं है. जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. अत: भातकुली तहसील में तुरंत तहसील कृषि कार्यालय खोला जाये. इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने जिला परिषद की शालाओं की दुरावस्था को विषद करते हुए इन शालाओं में सुधार करने हेतु आवश्यक निधी का प्रावधान करने की मांग भी की. साथ ही कहा कि, जिले के युवक-युवतियों के लिए शिक्षा व क्रीडा हेतु भरपूर निधि का प्रावधान किया था. किंतु महाविकास आघाडी सरकारने विगत दो वर्षों के दौरान इस मद में कोई पैसा उपलब्ध नहीं कराया है. जिससे व्यायाम व क्रीडा सुविधाओं हेतु कोई काम नहीं किया जा सका. इसी तरह महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम रहनेवाले महाबीज का मुख्यालय अकोला में रहने के बावजूद भी विदर्भ सहित महाराष्ट्र के किसानों को नकली खाद और बीज बेची जाते है. जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है और अब तक किसानों को इसकी कोई नुकसान भरपाई भी नहीं मिली है. जिसके चलते नकली खाद और बीज बेचनेवाली कंपनियों और उन्हें संरक्षण देनेवाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.
इसके अलावा विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा विधायक के पत्र अथवा शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता. ऐसे में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में सडकों की देखभाल व दुरूस्ती के लिए आवश्यक प्रावधान भी किये जाये. इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने विदर्भ क्षेत्र के पर्यटन स्थल चिखलदरा के विकास के लिए भी किये जानेवाले कामों की ओर कदम का ध्यान आकर्षित किया.