बजट सत्र में गूंजा आदित्य ठाकरे के विवाह का मामला
बच्चू कडू के सवाल पर फडणवीस ने साधा निशाना
* सदन में फूटे हंसी के फव्वारे
मुंबई/दि.21 – इस समय राज्य का बजट सत्र चल रहा है और इस सत्र के 15 वे दिन विधानसभा में विविध प्रश्नों पर चर्चा की गई. इस समय निर्दलिय विधायक व पूर्व मंत्री बच्चू कडू बडे-बडे प्रकल्पों के बीच में ही बंद हो जाने की वजह से स्थानीय कामगारों को होने वाली समस्याओं का मामला सदन में रखा. साथ ही यह भी कहा कि, काम छूट जाने की वजह से कई कामगारों की शादियां टूट गई है. लगभग इसी से मिलता-जुलता सवाल ठाकरे गुट वाली सेना के विधायक व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी उपस्थित किया था. जिस पर जवाब देते ुहुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मजाकिया अंदाज में जानना चाहा कि, क्या विधायक बच्चू कडू ने अपना प्रश्न आदित्य ठाकरे की ओर देखते हुए पूछा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, विवाह जोडने के साथ-साथ अगर विवाह टूटता है, तो उसे संभालने की जिम्मेदारी सरकार की होती है और हम यह जवाबदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फडणवीस के इस जवाब पर आदित्य ठाकरे तुरंत अपने स्थान से ‘नहीं-नहीं’ कहते हुए उठे और उन्होंने कहा कि, ‘अध्यक्ष महोदय, विवाह करवाकर देने की कोई राजनीतिक धमकी दी जा रही है क्या.’ जिस पर पूरे सदन में हंसी के फव्वारे छूट गए. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने इस पर और भी मजाकिया अंदाज में कहा कि, किसका मूंह कैसे बंद कराना है. इसका यह उत्तर ही उपाय है, यह बात मैं अपने खुद के अनुभव से बोल रहा हूं. इस जवाब पर पूरे सदन में ठहाके गूंजने लगे. जिसके बाद अलग-अलग विषयों को लेकर चर्चाएं शुरु हुई.