बुलढाणामहाराष्ट्र

नांदुरा के बैंक कर्मचारी पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज

क्रिकेट सट्टा पर लगाया बैंक का पैसा

बुलढाणा /दि.3-नांदुरा अर्बन बैंक से कर्मचारी प्रतीक गजानन शर्मा ने साढेपांच करोड रुपए से अधिक रकम क्रिकेट सट्टे पर लगाते हुए रकम हारने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में मिली शिकायत पर नांदुरा पुलिस ने आरोपी पर विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया है. दी नांदुरा अर्बन को-ऑप बैंक की ओर से राजेंद्रप्रसाद रामकेवल पांडे ने पुलिस में शिकायत दी. इसमें आरोपी 2018 से बैंक में स्थायी कर्मचारी है. कनिष्ठ संगणक अधिकारी के रूप में बैंक ने उसे जिम्मेदारी का कामकाज सौंपा था. 14 अगस्त 2023 से 26 मार्च 2024 तक इस बैंक कर्मचारी ने पद तथा गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करना, बैंक के अन्य कर्मचारियेां से मिलीभगत कर बैंक के साथ आर्थिक धोखाधडी करने की बात शिकायत में कही गई है. पूर्व अनुमति न लेकर बैंक के एचडीएफसी बैंक खाते से करीब पांच करोड 45 लाख रुपए अथवा उससे ज्यादा रकम की हेराफेरी की. इस प्रकरण में पुलिस ने विविध धाराओं के तहत कर्मचारी प्रतीक शर्मा पर मामला दर्ज किया है. आगे की जांच थानेदार विलास पाटिल कर रहे है.

Back to top button