महाराष्ट्र

राजस्थानी मल्टीस्टेट के अध्यक्ष बियाणी पर मामला दर्ज

परली में निवेशको के 7.53 करोड के धोखाधडी प्रकरण में 17 लोगों पर कार्रवाई

परली/दि.25– राजस्थानी मल्टीस्टेट के निवेशको के साथ 7 करोड 53 लाख 29 हजार 968 रुपए की जालसाजी करने के मामले में पत संस्था के अध्यक्ष चंदुलाल बियाणी सहित 17 संचालक, अधिकारी, कर्मचारियों के विरोध में परली थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इस मल्टीस्टेट की सभी शाखा बंद है. अध्यक्ष सहित अनेक संचालक गायब रहने से निवेशक आक्रामक है. 250 करोड रुपए का व्यवहार रहे इस मल्टीस्टेट में निवेश किए पैसे न मिलने से निवेशको ने दो दिन पूर्व आंदोलन किया था. लंबी प्रतीक्षा के बाद परली शहर थाने में मामला दर्ज किया गया. अब पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई करती है क्या, उस पर सभी निवेशको का ध्यान केंद्रीत है.

* तीन संचालको पर मामले दर्ज
सालसाजी मामले में राजस्थानी मल्टीस्टेट के अध्यक्ष चंदुलाल बियाणी, संचालक बालचंद्र लोढा, अभिषेक बियाणी, बद्रीनारायण बाहेती, प्रल्हाद अग्रवाल, विजय लढ्ढा, अशोक जाजू, सतीश सारडा, प्रेमलता बाहेती, कल्पना बियाणी, नामदेव रोडे, जगदीश बियाणी, व्ही. बी. कुलकर्णी, कांबले, तुषार गायकवाड, प्रदीप मुरकुटे, राजेश मोदानी का समावेश है.

Related Articles

Back to top button