महाराष्ट्रवाशिम
कार-ऑटो दुर्घटना प्रकरण में मामला दर्ज

कारंजा /दि.19– कार और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में ऑटो रिक्शा में बैठे तीन यात्री घायल हो गये. यह घटना 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे के दौरान कारंजा में दारवा मार्ग पर रेल्वे पटरी के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक उंबर्डा बाजार निवासी उमेश अरुण कालबांडे द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करने से पुलिस ने दुर्घटना के लिए कारणीभूत रहे कार चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 13 मार्च को सुबह 1030 बजे के दौरान उमेश की मां अरुणा कालबांडे (56) यह कारंजा से अपने गांव उंबर्डा बाजार आने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी. बीच रास्ते में क्रेटा कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन यात्री घायल हो गये.