बुलढाणामहाराष्ट्र

साखरखेर्डा के बालाजी नागरिक पतसंस्था के घोटाला प्रकरण में मामला दर्ज

नकली सोना गिरवी रख 10 करोड रुपए की जालसाजी उजागर

बुलढाणा/दि.13– सिंदखेड राजा तहसील के साखरखेर्डा की बालाजी नागरी पतसंस्था के घोटाला प्रकरण में आखिरकार मामला दर्ज किया गया है. 5 आरोपियों में सोना मूल्यांकक सहित स्थानीय शाखा सलाहगार व 3 अन्य का समावेश है. साखरखेर्डा निवासी बालाजी अर्बन शाखा के सोना मूल्यांकक व उनके अन्य साथियों ने मिलीभगत कर नकली सोना गिरवी रख पतसंस्था के साथ करीबन 6 करोड रुपए की जालसाजी की रहने की बात उजागर हुई.
पिछले वर्ष जुलाई माह में बालाजी अर्बन को-ऑप. क्रेडिट सोसायटी चिखली की साखरखेर्डा शाखा में धांधली रहने की चर्चा शुरु हुई. पतसंस्था के सोना मूल्यांकक अजिंक्य दिलीप शहाणे ने अपने परिवार व कुछ साथियोें के नाम से पतसंस्था में नकली सोना गिरवी रख कर्ज निकालने की भनक पत्रकार संतोष गाडेकर व असलम अंजुम को लगी थी. उन्होंने 16 जुलाई 2024 को जिला उपनिबंधक के पास इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर गहन जांच की मांग की थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला उपनिबंधक ने उसी दिन सहायत निबंधक देउलगांव राजा की जांच अधिकारी की रुप में नियुक्ति की थी. जांच अधिकारी जगदाले ने पहली सुनवाई ली, उस समय साखरखेर्डा शाखा के सोना मूल्यांकक अजिंक्य शहाणे को पूछताछ के लिए बुलाया गया. शहाणे ने अपने कबूली जवाब में स्थानीय शाखा सलाहगार राजू प्रभाकर केंधले से मिलीभगत कर नकली सोना असली दर्शाकर खुद के परिवार व दोस्तों के नाम से गोल्ड लोन करने की कबूली दी. पश्चात सहायक निबंधक एस. यू. जगदाले ने सोना मूल्यांकक शहाणे के कबूली जवाब के अनय कर्जदार राजू प्रभाकर केंधले, भगवान सुभाष शहाणे, प्रदीप नामदेव अवचार तथा गोपाल रंगनाथ पाझडे को बार-बार नोटिस देकर वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. अंत में वीडियोग्राफर बाजीराव देशमुख, सोना मूल्यांकक सचिन अनंत सराफ तथा गवाह दत्तात्रय देशुमख व एड. सचिन देशमुख के समक्ष सोने के आभूषण की जांच की गई. उस समय संस्था में गिरवी रखा सोना नकली रहने की बात प्रकाश में आयी. इस प्रकरण में पतसंस्था के सरव्यवस्थापक अनिल गाढे ने साखरखेर्डा थाने में 14 फरवरी को शिकायत दर्ज की थी. सोना मूल्यांकक अजिंक्य शहाणे, स्थानीय शाखा सलाहगार राजू केंधले, भगवान शहाणे, प्रदीप अवचार तथा गोपाल पाझडे ने मिलीभगत कर जालसाजी की, ऐसा शिकायत में दर्ज था.

Back to top button