महाराष्ट्रमुख्य समाचार

काजू-बादाम तो दूर, किसानों को सब्जी-रोटी नहीं मिल रही

सांसद नवनीत राणा ने सीएम उध्दव ठाकरे पर साधा निशाना

मुंबई/दि.16– किसी समय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा था कि, अब राज्य के किसान काजू-बादाम खायेंगे, लेकिन काजू-बादाम तो दूर, राज्य के अन्नदाता किसानों को सब्जी-रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया है. इन आशय के शब्दों मेें सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर निशाना साधा है.
सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा ने आज किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की. पश्चात मीडिया से संवाद साधते हुए कहा कि, जिस समय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब कई बडे उद्योग समूह द्वारा महाराष्ट्र में बडे पैमाने पर निवेश किया जा रहा था. परंतू महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में पहले से चल रहे कई उद्योग-धंधे बंद हो रहे है. जिससे राज्य में बेरोजगारी बढ रही है. वहीं सरकार द्वारा खेती-किसानी की ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में राज्य के किसानों की भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

Related Articles

Back to top button