काजू उत्पादकों ने काजू के लिए मांगा गारंटी मूल्य, मिला अनुदान
कोंकण के 4196 किसानों को 4.97 करोड रुपयों का वितरण

सावंतवाडी/दि.11 –स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार काजू बीज को प्रति किलो 200 रुपए का गारंटी मूल्य मिले. इस हेतु काजू उत्पादक किसानों द्वारा आंदोलन करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. परंतु सरकार ने गत वर्ष अनुदान देने का निर्णय लिया था. जिसके चलते अब काजू उत्पादक किसानों के बैंक खातों में अनुदान की रकम जमा होने लगी है. जिसके तहत सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी व कोल्हापुर जिलों के 4196 किसानों को 4 करोड 97 लाख रुपए का अनुदान वितरीत किया जा रहा है.
काजू बीज अनुदान योजना के तहत सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय लिये जाने के बाद कुल प्राप्त 4185 आवेदनों में से 4196 पात्र आवेदनों को राज्य सरकार के पास मंजूरी हेतु प्रस्तुत किया गया है. वहीं शेष 989 आवेदनों में रहने वाले त्रुटियों की पूर्तता की जा रही है. इस योजना के तहत सिंधुदुर्ग जिले के 2020 किसानों को 234.13 लाख रुपए, रत्नागिरी जिले के 480 किसानों को 71.76 लाख रुपए तथा कोल्हापुर जिले के 1696 किसानों को 191.57 लाख रुपए का अनुदान वितरीत किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा विगत दो अप्रैल को ही महाराष्ट्र राज्य काजू परिषद के बैंक खाते मेें अनुदान की रकम के तौर पर 4.97 करोड रुपए जमा करा दिये गये है. जिसे 4 अप्रैल से 4196 लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.