जाति प्रमाणपत्र जमा करने मिला ६ माह का समय
हिं.स./दि.१६ मुंबई – प्रदेश में प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रवेश लेने वाले मराठा समाज के विद्यार्थियों को पंजीयन करते समय जाति सत्यापन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए ६ महिने का समय दिया जाएगा. बुधवार को प्रदेश के अन्य पिछडा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह जानकारी दी. इससे प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले सामाजिक व शैक्षणिक रुप से पिछडे वर्ग (एसईबीसी) के विद्यार्थियों को राहत मिली है. वहीं अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विमुक्त जाति व घुमंतू जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को भी जाति प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए छूट दी गई है. राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए पंजीयन कराते समय जाति प्रमाण पत्र देना जरुरी होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र मिलना मुश्किल हो रहा था. इससे मराठा समाज के विद्यार्थियों के सामने प्रवेश के लिए बडा पेंच पैदा हो गया था.