अमरावतीमहाराष्ट्र

जाति निहाय जनगणना से प्रत्येक घटक को मिलेगा न्याय

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का प्रतिपादन

वरूड/ दि. 2– केंद्र सरकार द्बारा जाति निहाय जनगणना करवाने का निर्णय लिया गया है. इसकी वजह से प्रत्येक घटक को न्याय मिलेगा. तथा संख्यात्मक आंकडों से उस घटक के लिए विकासात्मक योजना चलाए जाने में मदद मिलेगी और सभी घटकों को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा, ऐसा प्रतिपादन जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया.
स्थानीय तहसील कार्यालय में कल गुरूवार को आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान के अवसर पर वे बोल रहे थे. इस समय राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुधाकर कोहले, विधायक उमेश यावलकर, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, उपविभागीय अधिकारी प्रदीपकुमार पवार आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री बावनकुले ने आगे कहा कि किसानों के लिए विविध उपक्रम चलाकर उनका जीवन सुखमय बनाया जायेगा. जीवित सातबारा यह मुहीम चलाकर सातबारा से मृतकों के नाम हटाये जायेंगे और केवल जीवित व्यक्तियों के नाम का सातबारा किसानों को घर तक पहुंचाया जायेगा.

 

Back to top button