अमरावतीमहाराष्ट्र

जातीय जनगणना क्रांतिकारी निर्णय

दादा भुसे ने किया स्वागत

* किसानों की बीमा योजना का गलत लोगों ने लिया लाभ
* अमरावती पधारे मंत्री महोदय का मीडिया से संवाद
अमरावती / दि. 1– प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री और शिवसेना शिंदे गट नेता दादा भुसे ने केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का साथ सभी का विकास अंतर्गत क्रांतिकारी निर्णय किया है. जिसका आनेवाले समय में सभी को लाभ होगा. पिछडेवर्ग को न्याय मिलेगा. भुसे आज सुबह राज्य स्थापना दिवस उपलक्ष्य पुलिस परेड मैदान पर ध्वजारोहण पश्चात मीडिया से बात कर रहे थे.
राज्य में कृषि महकमा संभाल चुके दादा भुसे ने कहा कि एक रूपए की फसल बीमा योजना इसलिए हटानी पडी. क्योंकि गलत लोग बेजा फायदा लेने लगे थे. लाखों शिकायतें मिल रही है. गावठान और एनए जमीन पर भी खेती दिखाकर लाभ लूटा जा रहा था. उसके स्थान पर नई बेहतर योजना लाए जाने का दावा मंत्री महोदय ने किया. उन्होंने पोकरा योजना अंतर्गत चरण 2 में और भी गांवों और जिलो का समावेश करने की बात कही.
दादा भुसे ने अमरावती में 2 लाख किसानों के कर्ज हेतु साहूकारों के द्बार जाने को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि खेतीबाडी के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. किसानों को उसका लाभ लेना चाहिए. 500 रूपए में साहूकारी लाइसेंस प्राप्त होने संबंधी जानकारी पर उन्होंने जांच की बात कही. शिक्षा क्षेत्र में आमूलाग्र परिवर्तन के लिए प्रयत्नशील रहने का दावा उन्होंने किया.

Back to top button