सावधान : शेयर मार्केट में निवेश का मोह नहीं छूटा, शिक्षक ने गमाये 14 लाख रुपए
वणी पुलिस ने तीन लोगों पर किया मामला दर्ज

यवतमाल/दि.11 – फिलहाल शेअर मार्केट में भारी गिरावट है. इस कारण शेयर बाजार में निवेश का उचित अवसर रहने का प्रलोभन देकर जालसाजी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. वणी के एक शिक्षक ने शेयर मार्केट के निवेश से मिलने वाले पैसों के मोह में करीबन 14 लाख रुपए खो दिये. कम मूल्य में शेअर दिलवाने का प्रलोभन देकर वणी के एक शिक्षक को 13 लाख 67 हजार रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया गया. संबंधित शिक्षक का नाम किशोर ओंकार चौधरी है. वणी पुलिस ने बार्कलेस सिक्युरिटी कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में आरोपी महिला ने किशोर चौधरी से वॉट्सएप पर चैटींग कर 15 प्रतिशत छूट देकर शेअर मार्केट का आईपीओ सबस्क्राइब कर देने का आश्वासन दिया था.
संबंधित महिला ने इसके लिए किशोर चौधरी को प्राइमरी ट्रेडिंग अकाउंट निकालने के लिए एक कंपनी का मोबाइल एप डाउनलोड करने कहा. उस एप के जरिए चौधरी ने चरणबद्ध तरीके से 13 लाख 67 हजार जमा किये. पश्चात एप मेें समय-समय पर चौधरी द्वारा जमा की गई रकम दर्शायी जा रही थी. इन पैसों का इस्तेमाल कर आरोपियों द्वारा कहे मुताबिक ट्रेड के जरिए चौधरी के प्रायमरी शेअर मार्केट अकाउंट में 44 लाख 65 हजार 574 रुपए जमा दिखाई दे रहे थे. पश्चात संबंधित ग्रुप की महिला एडमिन ने चौधरी को फिर से नये आने वाले एक कंपनी के आईपीओ को सबस्क्राइब करने कहा, तब चौधरी ने अपने पास पैसे न रहने की बात कही. आईपीओ के पैसे न भरने पर क्या हो सकता है, इस बाबत चौधरी ने पूछताछ की, तब आरोपी ने चौधरी को चिंता न करने की बात कही और उसके खाते में जितने पैसे है, उतने ही पैसों से शेयर मिलते रहने की बात कही. लेकिन 5 मार्च को चौधरी के ट्रेडिंग अकाउंट में कुल 59 लाख 65 हजार रुपए आईपीओ अलॉर्ट होने का संदेश आया. तब चौधरी ने आरोपी महिला को यह जानकारी दी. आरोपी महिला ने कुछ करेंगे, ऐसा कहा और पश्चात 6 मार्च को चौधरी को शेष 15 लाख रुपए भरने कहा. पैसे न भरने पर अब तक जमा हुए 44 लाख 65 हजार 874 रुपए कंपनी ब्लॉक करेगी और चौधरी को प्राइमरी शेअर मार्केट से काली सूची में डाले जाने की चेतावनी दी. इस कारण चौधरी को संदेह हुआ. उसने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज की. आरोपी ने 18 फरवरी से 6 मार्च तक किशोर चौधरी के साथ 13 लाख 67 हजार 574 रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की. वणी पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. थानेदार गोपाल उंबरकर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अश्वीनी रायबोले मामले की आगे जांच कर रही है.