रिश्वत मामले में सीबीआई ने किया जगताप को गिरफ्तार
मुंबई/दि.1 – महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की संलिप्ततावाले रिश्वत मामले में एक बिचौलिए के रूप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पहली गिरफ्तारी की है. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने संतोष जगताप को रविवार की सुबह ठाणे से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पिछले महिने जगताप के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किए जाने के बावजूद वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुआ और भागता फिर रहा था. जांच एजेंसी के अनुसार सीबीआई ने अगस्त में बिचौलिए जगताप के परिसरों में छापा मारा था और 9 लाख रूपए भी बरामद किए थे.
बता दें कि, यह मामला उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास के पास जिलेटीन की छडों से भरी गाडी मिलने से शुरू हुआ था. इस मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर बार व रेस्तरां मालिकोें से वसूली का टारगेट दिए जाने संबंधी आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई को सौंपा गया था और इस सिलसिले में जांच जारी है.