महाराष्ट्र

मुंडे व लोया मामले की भी हो सीबीआई जांच

सेना सांसद अरविंद सावंत ने की मांग

हींस /दि.११- मुंबई-अभिनेता सुशांतसिंह राजपुत की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर शिवसेना व भाजपा में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गये है. वहीं शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने इस मामले में एक बडा बयान जारी करते हुए कहा है कि, यदि सुशांतसिंह मामले की जांच सीबीआई से करायी जा रही है तो भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे और जस्टीस लोया की मौतों के मामले की जांच भी सीबीआई के जरिये करवायी जानी चाहिए.  इस संदर्भ में सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, हर एक मामले की जांच सीबीआई द्वारा नहीं की जाती है और यदि किसी ने सीबीआई जांच की मांग की है, तो यह जांच करनी ही चाहिये, ऐसा भी नहीं है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजी जाती है और सीबीआई जांच शुरू करने की अपनी एक प्रक्रिया है, जिसके कुछ मानक और नियम भी है.
जिनकी अनदेखी कर कोई भी व्यक्ति ऐसी जांच नहीं कर सकता है और यदि ऐसा करना ही है तो फिर भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे व जस्टीस लोया की मौतों की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आये. उन्होंने कहा कि, कल को कोई भी खडा होकर विकास दुबे मामले में सीबीआई जांच की मांग करेगा. वहीं दूसरी ओर कोकण में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जिनका कहीं कोई अता-पता नहीं है, क्या ऐसे मामलों की भी सीबीआई जांच की जायेगी. सेना नेता सावंत ने कहा कि, मुंबई पुलिस सुशांतqसह राजपुत मामले में सही ढंग से निष्पक्ष जांच कर रही है और बिहार सरकार के कहने पर सीबीआई को जांच सौंपे जाने की जरूरत नहीं है,क्योकि इससे मुंबई पुलिस का मनोबल टूटेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ लोग सुशांत मामले को बिना वजह राजनीतिक रंग दे रहे है.

Related Articles

Back to top button