महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेट एअरवेज पर सीबीआई के छापे

मुंबई/दि.5- केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज सुबह 538 करोड की बैंक जालसाजी में जेट एअरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के दफ्तर सहित 7 जगहों पर रेड की. इस प्रकरण में गोयल की पत्नी अनीता और अन्य आरोपी है. जांच एजेंसी व्दारा काफी मात्रा में दस्तावेज और कम्प्यूटर सीडी जब्त किए जाने और अधिकारियों को पूछताछ के लिए डिटेन किए जाने का समाचार मिल रहा है. उधर पुणे से प्राप्त समाचार के अनुसार तीन प्रमुख भवन निर्माताओं के घर और दफ्तारों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बडी संख्या में आयकर अधिकारी इस छापे में कार्रवाई कर रहे हैं.

 

Back to top button