महाराष्ट्र

सीबीआय विरोध की याचिका खारिज की

मुंबई उच्च न्यायालय का राज्य सरकार को झटका

मुंबई/दि.16– पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मामले में सीबीआय ने भेजे समन्स को आव्हान देने वाली एवं इस मामले में स्वतंत्र विशेष जांच पथक स्थापित करने की मांग करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दाखल की याचिका मुंबई उच्च न्यायालय ने खारिज की.
राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे व पुलिस महासंचालक संजय पांडे को सीबीआय ने भेजे समन्स को आव्हान देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखल की. अनिल देशमुख मामले की जांच के लिए दिल्ली में उपस्थित रहे,ऐसा आदेश सीबीआय ने इन अधिकारियों को दिया था. इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र विशेष जांच पथक स्थापित करने की अनुमति देने की मांग राज्य सरकार ने इस याचिका में की थी. हम दिलासा दे, यह साबित करने में महाराष्ट्र सरकार असफल साबित हुई है. ऐसा न्यायालय ने कहा है.

Related Articles

Back to top button